रायपुर: आचार्यश्री महाश्रमण के शिष्य मुनि सुधाकर की विशिष्ठ जनों से हुई अध्यात्मिक चर्चा
रायपुर, 8 जुलाई 2024. aipha news (aiphanews2021@gmail.com)
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अधिशास्ता आचार्यश्री महाश्रमण के शिष्य मुनि श्री सुधाकर एवं मुनि श्री नरेश कुमार चातुर्मास हेतु रायपुर पधार चुके हैं एवं मुनिश्री द्वय सोमवार, 15 जुलाई 2024 को शैलेन्द्र नगर स्थित पटवा भवन में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश करेंगे.
इन दिनों वे राजधानी रायपुर के तेरापंथ परिवारों में धर्म प्रभावना के लिए विचरण कर रहे हैं. इस क्रम में मुनि वृन्द ने सोमवार 8 जुलाई 2024 को तेरापंथ धर्म संघ के श्रावक, आदर्श नर्सिंग इंस्टिट्यूट एवं आदर्श महाविद्यालय के डायरेक्टर रमेश गाँधी के निवास लालपुर स्थित कॉलोनी वालफोर्ट एनक्लेव में पधारकर प्रवास किया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य क्षेत्र संघ चालक डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना, विद्या भारती छत्तीसगढ़ के प्रादेशिक सचिव एवं पूर्व मुख्य मंत्री डा रमन सिंह के तत्कालीन ओ.एस.डी. विवेक सक्सेना, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने मुनिश्री के दर्शन कर विभिन्न आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा की, विशिष्ठ जनों ने चातुर्मास अवधि के लिए संभावित आयोजनों पर भी मुनिश्री से चर्चा परिचर्चा की.