BalrampurBastarBilaspurBusiness NewsChhattisgarhDhamtariDurgJanjgir ChampaKorbaMungeliPoliticsRaigarhRaipurRajnandgaon

रायपुर नगर निगम और जिला प्रशासन को चुनौती: कैनाल रोड पर ग्रिल काटकर दुकानें सजाई

जोन 10 में ग्रिल काटकर उसको बनाया अपने घरों का गेट, कैनाल रोड पर रोज लगता है जाम

रायपुर, 12 जून 2024. aipha news

राजधानी रायपुर में हर सड़क पर अवैध कब्जे आम लोगों के लिए आफत बने हुए हैं लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम का भारी भरकम अमला अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है, यही नहीं रायपुर के विधायक-मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, विधायक एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, मेयर इन कौंसिल के सदस्य, 70 वार्ड पार्षद, ऐसा लगता है इन्हें जन समस्याओं से कोई सरोकार ही नहीं हैI

पिछले विधान सभा चुनाव में राजधानी को गड्ढों से बदहाल सड़कें, सडकों पर अवैध कब्जे, शहर में सफाई की बदतर स्थिति और लचर कानून व्यवस्था से त्रस्त रायपुर की जनता ने कांग्रेस के तीन विधायकों को सबक सिखाते हुए सभी राजनितिक दलों को यह सन्देश दिया कि नेता कोई भी हो जो निष्क्रिय रहेगा उसे जनता घर पर बिठा देगीI पिछले 7 माह से वही गलतियाँ सत्तारूढ़ भाजपा कर रही है ऐसा लग रहा है जीत का अहंकार अभी से दिमाग में चढ़ गया है, वे भूलें नहीं लोक सभा चुनाव में जनता ने नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाने के लिए वोट कर भाजपा को जिताया जरुर है लेकिन आगामी नगर निगम चुनावों में प्रदेश की भाजपा सरकार फिर से कसौटी पर होगी क्योंकि प्रदेश के नगरीय निकायों में कोई भी काबिज हो, जनता ने भाजपा को अधिक जिम्मेदार मानते हुए प्रदेश सरकार में बिठाया हैI असंतोष की शुरुआत हो चुकी है अभी भी कुछ बिगड़ा नहीं हैI

बहरहाल आज बात कैनाल रोड की हो रही है, रोड निर्माण के दौरान ही सड़क के दोनों ओर ग्रिल लगाकर प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया था, स्मरण रहे कि सड़क बनने से पूर्व यह नहर थी इसलिए स्वाभाविक रूप से सड़क निर्माण से पूर्व इस सड़क पर बने वैध अवैध सभी निर्माणों के दरवाजे सड़क की ओर न होकर पीछे की ओर थे लेकिन मुख्य सड़क से जुड़ने की लालच में ग्रिल काटकर इस सड़क पर गलियों को जोड़ा जा रहा है, कहीं कहीं पर स्थानीय पार्षद वोटों की लालच में इन्हें समर्थन देकर भड़का रहे हैं, कुछ वैध अवैध निर्माण को दुकानों में तब्दील किया जा रहा है, लालपुर चौक से राजेन्द्र नगर थाने के बीच कुछ दुकानें धड़ल्ले से बन रही है, कुछ ने तो ग्रिल को काटकर उसे ही अपने घर दुकान का गेट बना दिया है, एक ऑटो रिपेयरिंग शॉप ने तो बाकायदा सड़क पर दोपहिया खड़ी करवाकर सड़क पर ही रिपेयरिंग शुरू कर सड़क को आधा कर दिया हैI यही नहीं वहां रहने वाले अपने डिलीवरी वाहन भी सड़क पर खड़े कर रहे हैंI

यह सड़क रोजाना शाम 5 से 8 बजे तक जाम हो जाती है, राजेन्द्र नगर थाने के सिपाही भी लाचार नज़र आते हैं लेकिन उनकी उदासीनता ही है कि वे सड़क पर खड़े किये जा रहे उन वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही भी नहीं करतेI 

Related Articles

Back to top button