ChhattisgarhRaipur

रायपुर: सड़क पर रेती, गिट्टी डालकर सड़क बाधित, नगर निगम जोन10 द्वारा नहीं की जा रही कार्यवाही

रायपुर, 3 जून 2024
नगर निगम रायपुर जोन 10 के अधिकारी, कर्मचारी रायपुर के सबसे अधिक निष्क्रिय माने जाते हैं, ताजा उदहारण रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड की एक सड़क है जिस पर एक नहीं तीन स्थानों पर पिछले 10 दिन से 3 ट्रक रेत और एक ट्रक गिट्टी सड़क को बाधित कर रही है इसमें एक सड़क तो पूरी तरह बंद हो गई है देखें चित्र. जोन अधिकारीयों को शिकायत के बाद भी उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. मुस्कान रेसीडेंसी से रामकृष्ण अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर किराना दुकान के सामने और मुक्ति धाम के सामने की सड़क पर पिछले 10 दिनों से पड़ा है बिल्डिंग मटेरियल.
ऐसी ही कई शिकायतों पर जोन 10 के अधिकारीयों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती, लालपुर चौक और चौक से अमलीडीह जाने वाली कैनाल रोड अवैध कब्जों से पट गई है और प्रतिदिन राजेन्द्र नगर थाना के सामने संध्या 6 के बाद सड़क जाम हो रही है इस सड़क पर बस्ती वालों ने ग्रिल काटकर उसी से अपना घर का गेट बना लिया है. जबकि एक्सप्रेस वे और कैनाल रोड पर प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है. इस पर हमारे संवाददाता द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है जो कल प्रकाशित की जाएगी.

Related Articles

Back to top button