ChhattisgarhRaipur

रायपुर: आयुक्त मिश्रा ने महिलाओं को महतारी वन्दन योजना में लाभ लेने का किया आव्हान

रायपुर, 16.02.2024. aipha news

राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुधारने प्रतिदिन आयुक्त अबिनाश मिश्रा, अपर आयुक्त, उपायुक्त स्वास्थ्य, जोन कमिश्नरगण, कार्यपालन अभियन्तागण, जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण विभिन्न स्थानों की सफाई व्यवस्था का सुबह 6 बजे से निरीक्षण कर सफाई करवा रहे हैं.

इस क्रम में आज नगर निगम आयुक्त ने नगर निगम जोन क्रमांक 7 के तहत कोटा बीएसयूपी कॉलोनी में पहुंचकर वहाँ की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण जोन 7 जोन कमिश्नर जसदेव सिंह बाबरा, नगर निवेशक निशिकांत वर्मा, जोन 7 कार्यपालन अभियन्ता सुशील मोडेस्टस की उपस्थिति में किया एवं बीएसयूपी कॉलोनी की रहवासियों से चर्चा उपरांत अधिकारियों को सम्पवेल की तत्काल सफाई करवाने एवं सेप्टिक टेंक की सफाई सकशन मशीन लगाकर करवाने के निर्देश दिये.

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री अरुण साव के निर्देशानुसार आयुक्त ने महिलाओं को छत्तीसगढ़ शासन की महतारी वन्दन योजना की जानकारी देते हुए उनसे शासन द्वारा निर्धारित पात्रतानुसार महतारी वन्दन योजना में अन्तिम नियत तिथि दिनांक 20 फरवरी के पूर्व आवेदन भरकर जमा कर योजना का लाभ लेने का आव्हान किया.

आयुक्त ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि  सभी पात्र महिलायें महतारी वन्दन योजना का कार्य सहजता एवं सरलता के साथ कर भरकर जमा कर सकें एवं कोई भी पात्र महिला योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित ना रहने पाये.

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button