RaigarhReligious & Spiritual

रायगढ़: निर्माणाधीन श्री जगन्नाथ मंदिर में कुंभ भराई में पहुचे पूर्व विधायक विजय अग्रवाल

रायगढ़, 16.02.2024 aipha news
रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम छींच में निर्माणाधीन भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में कुंभ भराई  कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल शामिल हुए।
 भगवान जगन्नाथ मंदिर के कुंभ भराई कार्यक्रम में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल शामिल होकर भगवान श्री जगन्नाथ जी की विधिवत  पूजा अर्चना कर आमजन के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की । भगवान श्री जगन्नाथ जी का भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जिसे लेकर समूचे ग्रामवासीयों में हर्ष एवं उत्साह व्याप्त है जिसे लेकर कुंभ भराई एवं भव्य भंडारे का आयोजन रखा गया, साथ ही भजन कीर्तन आयोजन की शोभा बढ़ा रहे थे जिनके भक्ति में गायन वादन से समूचा ग्राम भगवान जगन्नाथ की भक्ति में लीन नजर आ रहे थे वहीं आयोजन में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
उन्होंने छिंच निवासियों सहित समस्त अंचलवासियो को श्री जगन्नाथ मंदिर  कुंभ भराई की अनंत शुभकामनाए व  बधाई  दिये ।

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button