Business NewsChhattisgarhRaipur

रायपुर: व्यस्ततम कैनाल रोड को छोड़कर अन्य 9 जोन की सडकों से आंशिक हटे अतिक्रमण

कटोरा तालाब से लगे हुए कैनाल रोड से आज भी नहीं हटी अवैध चौपाटी- आखिर इसे किसका राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है ?

रायपुर, 7 दिसंबर 2023 aipha news

जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे के आदेशानुसार आज लगातार तीसरे दिन रायपुर रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने राजधानी रायपुर की प्रमुख सडकों से लगभग 60 से अधिक ठेलों, गुमटियों को हटाया लेकिन जोन 4 में कैनाल रोड पर कटोरा तालाब के किनारे से अवैध चौपाटी आज भी नहीं हटा पाए, नगर निगम सूत्रों ने बताया कि इस अवैध चौपाटी को पिछली भूपेश सरकार तक एक कांग्रेस नेता का और अब एक वरिष्ठ भाजपा नेता का संरक्षण मिल गया हैI प्रतिदिन संध्या 5 बजे के बाद यहाँ अवैध चौपाटी सजती है और कैनाल रोड का यह व्यस्ततम चौराहा इस अवैध चौपाटी में आने वालों की कारों और दोपहिया वाहनों के कैनाल रोड के आधे हिस्से में खड़े होने से जाम हो जाता हैI

नगर निगम रायपुर से जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार नगर पालिक निगम के नगर निवेश विभाग मुख्यालय उड़न दस्ता एवं विभिन्न जोन की नगर निवेश विभाग की टीमों ने यातायात पुलिस, पुलिस प्रशासन बल की उपस्थिति में जोन 1 के क्षेत्र में होटल पैराडाईज के पास, जोन 2 में रेल्वे स्टेशन मार्ग, फाफाडीह मार्ग, मेकाहारा चौक, देवेन्द्र नगर चौक से मंडी गेट, जोन 3 क्षेत्र में अवन्ति बाई चौक के पास, बलौदा बाजार मार्ग, शंकर नगर एक्सप्रेस वे के नीचे, जोन 4 क्षेत्र में कालीबाड़ी चौक, जोन 5 क्षेत्र में आमापाराचौक आर. डी. तिवारी स्कूल के पास, जोन 6 क्षेत्र में संतोषी नगर चौक से बोरियाकला मार्ग, जोन 7 में कर्मा चौक रामनगर, रेल्वे क्रासिंग के पास चांदनी चौक, सरस्वती नगर मार्ग, जोन 8 क्षेत्र में अशोक नगर, भारत माता चौक, गोगांव, मार्ग, कबीर नगर आदर्श चौक के पास, जोन 9 क्षेत्र में पाम ब्लॉजियो के पास, जोन 10 क्षेत्र में अमलीडीह, लालपुर मार्ग सहित विभिन्न मार्गो को अवैध कब्जों से मुक्त करवाने अभियान चलाया गया एवं लगभग 60 से अधिक ठेलों एवं गुमटियों को जप्त किया गया.

निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता एवं सभी 10 जोनों के नगर निवेश विभाग की टीमों द्वारा दुकानदारों को अपनी निर्धारित सीमा में सामान रखकर व्यवसाय करने की समझाईश दी गयी एवं सड़क पर कब्जा जमाकर अपनी दुकानों का सामान रखकर व्यवसाय करने एवं सड़क पर इससे यातायात जाम होने पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के साथ ठेला गुमटी हटाने, सड़क पर रखे सामानों की जप्ती करने की कार्यवाही सड़कों को कब्जोँ से मुक्त करवाने किये जाने लगातार अभियान चलाने की चेतावनी दी गयी है .

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button