Business News

एसबीआई और पोस्ट ऑफिस की एफडी की तुलना, किसमें मिल रहा अधिक ब्याज

आरबीआई की ओर से रेपो रेट बढ़ाने के बाद एफडी पर मिलने वाली ब्याज में तेजी से इजाफा हुआ है। इस कारण पिछले कुछ समय से एफडी पर आकर्षक ब्याज मिल रहा है। ऐसे निवेशक जो बिना कोई जोखिम उठाएं सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए बैंक एफडी एक अच्छा विकल्प है। आज हम इस रिपोर्ट में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और पोस्ट ऑफिस की एफडी की ब्याज की तुलना करेंगे कि किसमें निवेशकों को अच्छा ब्याज मिल रहा है।

SBI की एफडी पर निवेशकों को ब्याज

एसबीआई की बैंक एफडी में 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि की एफडी पर 3.00 प्रतिशत से लेकर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दी जा रही है। एसबीआई की ओर से एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर 6.8 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। वहीं, दो साल से लेकर तीन साल से कम की एफडी पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है।

7 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर – 3 प्रतिशत
46 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर – 4.5 प्रतिशत
180 दिनों से लेकर 210 दिनों की एफडी पर – 5.25 प्रतिशत
211 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर – 5.75 प्रतिशत
1 साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर – 6.80 प्रतिशत
2 साल से लेकर तीन साल से कम की एफडी पर – 7.00 प्रतिशत
3 साल से लेकर पांच साल से कम की एफडी पर – 6.50 प्रतिशत
5 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर – 6.50 प्रतिशत
400 दिनों की स्पेशल एफडी पर – 7.10 प्रतिशत

Post Office की लेटेस्ट ब्याज दर

पोस्ट ऑफिस की ओर से एक साल की टर्म डिपॉजिट पर 6.9 प्रतिशत, दो साल की टर्म डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत, तीन साल की टर्म डिपॉजिट पर 7 प्रतिशत और पांच साल की टर्म डिपॉजिट पर 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर दी जाती है। बता दें, एफडी पर निवेशकों को इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट पांच साल तक की लॉक इन वाली एफडी पर मिलती है।

Related Articles

Back to top button