BastarBilaspurChhattisgarhDurgEDUCATIONRaipurSurguja

छात्रवृत्ति से हो सकते हैं वंचित: बैंक खाता-आधार सीडींग 5 मार्च तक करवा लें

रायपुर, 1 मार्च 2023. aipha news

आदिवासी विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कालेज स्तर) का संचालन विभागीय पोर्टल https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ के माध्यम से किया जा रहा है। वर्ष 2022-23 मे रायपुर जिले में अनुसूचित जाति के 6344 एवं अनुसूचित जनजाति के 3321 छात्र-छात्राओं का स्वीकृति उपरांत अनुसूचित जाति के 1032 एवं अनुसूचित जनजाति के 547 छात्र-छात्राओं का बैंक खाता आधार नम्बर से सीडींग नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति राशि वितरण करना संभव नहीं हो पा रहा है।

ऐसे छात्र-छात्राएं बैंक खाता नम्बर को आधार सीडींग 5 मार्च तक अनिवार्य रूप से करा लें। निर्धारित समय-सीमा में बैंक खाता नम्बर आधार सीडींग नहीं होने पर छात्र-छात्रा को छात्रवृत्ति से वंचित होना पड़ सकता है। संस्था प्रमुख एवं छात्र-छात्रा अनिवार्य रूप से बैंक खाता में आधार सीडिंग कराए।

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button