रायपुर: दुकान के बाहर पाटा, ठेला खोमचा, यातायात बाधित करने वालों को हटाने के निर्देश
तेलीबांधा से अतिक्रमण हटाने गए निगम अमले को वापस भेजने से शहरवासियों में नाराजगी, कहा रायपुर को व्यवस्थित बनाने में राजनीति न करें
जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने बैठक में जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त एवं अन्य अधिकारीयों के साथ बैठक कर यातायात सुधारने पर चर्चा की
रायपुर, 15 दिसंबर 2022. aipha news
रायपुर के नागरिकों से अलग अलग चौक चौराहों पर आज हमारे प्रतिनिधि ने तेलीबांधा से अतिक्रमण हटाने गए निगम कर्मचारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा वापस भेजे जाने एवं रायपुर की यातायात अव्यवस्था पर चर्चा की, इन सभी नागरिकों का यही मत था कि न सिर्फ रायपुर के यातायात को व्यवस्थित करने बिना किसी भेदभाव के अतिक्रमण सख्ती से हटाये जाने चाहिए बल्कि चौक चौराहों को जाम करते ऑटो रिक्शा, इलेक्ट्रिक रिक्शा, यात्री बसों को भी सख्ती से हटाना चाहिए. शास्त्री चौक पर कुछ नागरिकों ने गुस्से में कहा कि जिला कलेक्ट्रेट की नाक के सामने शास्त्री चौक के चारों ओर ऑटो रिक्शा चालक जाम किये रहते हैं लेकिन तैनात पुलिस कर्मचारी कोई कार्यवाही नहीं करते.
एक नागरिक संतोष साहू ने निराश होकर बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल जब रायपुर आये और आते ही एक्शन में दिखे तो हमें लगा कि अब रायपुर की यातायात व्यवस्था अब जरुर सुधर जाएगी फिर जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे के आने और एक्शन से शहर वासियों की उम्मीदें दुगनी हुई लेकिन कुछ महीनों बाद ही उम्मीदें ध्वस्त हो गई.
टिकरापारा निवासी आशुतोष सिंह ने बताया कि संकरी सड़कों पर लेफ्ट टर्न की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए जैसे कालीबाड़ी चौक, बुढापारा बिजली ऑफिस चौक, पुलिस लाइन चौक ऐसे चौक हैं जहाँ लेफ्ट टर्न से रोजाना दुर्घटनाएं होती है, इन चौकों पर वाहन बिना धीमा किये लेफ्ट टर्न करते हैं जिससे कई बार वरिष्ठ नागरिक स्कूटर से गिर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मै टिकरापारा से निकलकर पुलिस लाइन चौक के सिग्नल बंद होने पर रुकता हूँ तब पीछे से आने वाले हॉर्न बजाकर लेफ्ट मुड़ने के लिए जगह मांगते हैं जबकि वहां सड़क इतनी संकरी है कि लेफ्ट टर्न के लिए जगह नहीं छोड़ी जा सकती, दूसरे सिग्नल ग्रीन होने पर कालीबाड़ी चौक से आने वाले वाहन चालक भी बुढापारा की ओर मुड़ते हैं और तब लेफ्ट टर्न करने वाले उनसे टकराते हैं.
दूसरी ओर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में रायपुर शहर में यातायात की व्यवस्था को दुरूस्त करनें पुलिस विभाग, नगर निगम एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत रूप से चर्चा किया। बैठक में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, बीरंगाव महापौर नंदलाल देवागंन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, आयुक्त नगर पालिका निगम एवं एमडी स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर मयंक चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में शहर में जाम की स्थिति वाले पॉइंट, अतिक्रमण वाले स्थान, ऑटो स्टॉपेज की आवश्यकता वाले स्थान, बिजली खंभा, ट्रांसफार्मर हटाने वाले पॉइंट, सर्विस रोड के बिजली खंभे होने से होने वाली समस्या, शहर में सिग्नल की आवश्यकता वाले चौक-चौराहों, ऑटोमेटिक सिग्नल लगाए जाने वाले स्थान, शहर में लेफ्ट टर्न फ्री की सुविधा बनाए जाने वाले तिराहा एवं चौराहों, रोड एज मार्किंग की आवश्यकता, मार्ग विभाजक निर्माण की आवश्यकता सहित तत्कालीन एवं दीर्घकालीन आवश्यकताएं एवं उन्हें दूर करने के उपाय के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
कलेक्टर ने यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने पुलिस विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों को समन्वय बनाकर काम करने कहा। रायपुरा चौक, संतोषी नगर चौक एवं पचपेड़ी नाका चौक के सर्विस रोड के विद्युत खंभों को हटाकर चौड़ीकरण एवं ब्रिज के नीचे फुटपाथ को हटाने एवं अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकान के बाहर पाटा लगाकर समान लगाने, ठेला खोमचा लगाकर यातायात बाधित करने वालों को हटाने के निर्देश दिए।