Business NewsChhattisgarhRaipur

रायपुर: डिजिटल डोर नंबर प्लेट में अपने दुकान का स्टीकर लगाया, नगर निगम ने प्रतिष्ठान सील किया

रायपुर, 13 दिसंबर 2022. aipha news

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा नगर निगम जोन 10 के लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड क्रमांक 56 के क्षेत्र में बूढी माता मंदिर के पीछे पुराना राजेन्द्र नगर में जनसुविधा हेतु डिजिटल डोर नंबर प्लेट नागरिको के घरों में लगायी गयी थी। इन डिजिटल डोर नंबर प्लेट में 15 घरों के सामने लगी प्लेट पर अपनी दुकान का प्रचार करने हेतु ए.वी. फुड हाउस द्वारा स्टीकर लगाकर डिजिटल डोर नंबर प्लेट को नुकसान पहुंचाया गया । इसकी जानकारी मिलने पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी मयंक चतुर्वेदी ने संबंधित प्रतिष्ठान को तत्काल सीलबंद करने एवं नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
तदनुसार आज नगर निगम अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंषी, अरविंद शर्मा, जोन 10 जोन कमिश्नर दिनेष कोसरिया के नेतृत्व में सहायक राजस्व अधिकारी विवेकानंद दुबे, सहायक अभियंता गुलाब कर्ष , उपअभियंता लोचन चैहान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी खेमलाल देवांगन, सहायक राजस्व निरीक्षक रामकुमार औसर, कार्यसहायक जितेन्द्र कौषिक, सुमीत गुजराल, डिजिटल डोर नंबर प्लेट सर्वेयर की टीम की उपस्थिति में पुराना राजेन्द्र नगर बुढी माता मंदिर के पीछे ए.वी. फुड हाउस को सील बंद करने की कार्यवाही की गई. साथ ही प्रतिष्ठान के विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने संबंधित पुलिस थाने में एफआईआर एवं 15 डिजिटल डोर नंबर प्लेट पर स्टीकर प्रचार विज्ञापन लगाकर नुकसान पहुंचाने पर एवं संपत्ति का विरूपण करने पर 16000 रू. का जुर्माना किया गया।

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button