ChhattisgarhRaipur

रायपुर पुलिस अधीक्षक का निर्देश: टाटीबंध चौक पर सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करें

जनप्रतिनिधियों के प्रति नागरिकों में आक्रोश- केवल राजनितिक बयानबाजी तक सीमित रहते हैं

रायपुर, 10 दिसंबर 2022. aipha News

शहर के टाटीबंध चौक पर चल रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य के दौरान चौक से आवागमन करने वाले आम जनता एवं वाहन चालकों की सुरक्षा एवं चौक पर सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जेपी बढ़ई के मार्गदर्शन के परिपालन में आज दिनांक को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों सहित उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर से गुरजीत सिंह द्वारा टाटीबंध चौक का संयुक्त निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित कांट्रेक्टर (निर्माण एजेंसी) को फ्लाईओवर निर्माण होने तक चौक पर सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निम्नानुसार दिशा निर्देश दिए गए:

  1. आम जनता की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु सर्विस रोड के गड्ढों एवं कच्चे भाग को डामरीकरण करना।
  2. वाहन चालकों के सहूलियत हेतु सभी मार्गों पर आवश्यकतानुसार संकेतक बोर्ड एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाना।
  3. फ्लाईओवर निर्माणाधीन होने के कारण चौक पर धूल उड़ता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है अत: नियमित रूप से पानी का छिड़काव करें।
  4. रात्रि के दौरान आवागमन करने वाले वाहन चालकों की सुविधा हेतु पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था करें साथ ही निर्माण स्थल क्षेत्र को रिफ्लेक्टिव टेप लगाकर सुरक्षित करें।
  5. निर्माण स्थल पर कोई भी सामान जैसे राड छड़ इत्यादि बाहर ना निकला रहे जिससे सर्विस रोड के वाहन चालकों की जान को खतरा हो।

निरीक्षण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण प्राधिकरण के तकनीकी प्रबंधक प्रवीण बिझेवार, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर गुरजीत सिंह, थाना प्रभारी यातायात टाटीबंध विशाल कुजुर एवं निर्माण एजेंसी (कांट्रेक्टर) के अरविंद राठौर उपस्थित रहे जिनके द्वारा आम जनता की सुरक्षा एवं सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल सर्विस रोड के गड्ढों एवं कच्चे स्थानों का डामरीकरण करना व सभी तरफ के मार्गों पर वाहन चालकों की सहूलियत एवं सुरक्षार्थ संकेतक बोर्ड एवं दिशा सूचक बोर्ड लगाने का आश्वासन दिया गया। रात्रि के दौरान विशेष रूप से प्रकाश व्यवस्था किए जाने तथा निर्माण क्षेत्रों में रेडियम टेप लगाकर समुचित सुरक्षा उपाय किए जाने का आश्वासन दिया गया।

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button