ChhattisgarhRaipurSports

36 वां राष्ट्रीय खेल गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक

रायपुर, 26 सितंबर 2022. aipha news

36वें राष्ट्रीय खेल गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित होंगे। इसमें छत्तीसगढ़ के लगभग 231 खिलाड़ी एवं ऑफिसियल का दल भाग लेगा। नेशनल गेम्स के दौरान छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी लगभग 21 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती श्वेता सिन्हा श्रीवास्तव ने आज इंडोर स्टेडियम में नेशनल गेम में भाग लेने वाले टीमों को खेल किट का वितरण करते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई की खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

नेशनल गेम्स गुजरात के पांच शहरों गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत एवं वडोदरा में खेले जाएगें। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जी.एस. बॉम्बरा, शेफ डी मिशन डॉ. अतुल शुक्ला एवं ड्प्यूटी शेफ डी मिशन रुपेंद्र सिंह चौहान उपस्थित थे

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button