ChhattisgarhCOVID-19HealthRaipur

रायपुर: निजी चिकित्सालय सुनिश्चित करें कि चिकित्सालयों में मरीजों से ओवर बिलिंग नहीं हो

www.govthealth.cg.gov.in पर छत्तीसगढ़ के सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की स्थिति देख सकते हैं

कोरोना से प्रभावित मरीजों की चिकित्सा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी की जा सकती है

रायपुर, 12 जनवरी 2022. aipha News

जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कल शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर जिले के ऐसे निजी चिकित्सालयों के संचालकों से चर्चा की जिनके चिकित्सालयों में कोरोना बीमारी का इलाज किया जाता है । इस अवसर पर उनके चिकित्सालय में उपलब्ध ऑक्सीजन बेड सहित अन्य चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी ली गई । उनसे कहा गया कि कोरोना से प्रभावित मरीजों की चिकित्सा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी की जा सकती है। बैठक में निजी चिकित्सालय के संचालकों से कहा गया कि वे सुनिश्चित करें कि चिकित्सालय में मरीजों विशेषकर कोरोना मरीजों से ओवर बिलिग नहीं हो विशेषकर मेडिसिन की कीमतें जायज हो।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में रायपुर जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एन आर साहू, अपर कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल भी शामिल हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया गया कि निजी चिकित्सालयों के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिससे कोरोना से निपटने में जिला प्रशासन के साथ-साथ निजी चिकित्सालयों का भी बेहतर सहयोग मिल सके। उन्होंने जिला चिकित्सालय के लिए बनाए गए नोडल अधिकारियों की सूची की जानकारी देते हुए कहा कि संबंधित नोडल अधिकारियों के नाम और फोन नम्बर चिकित्सालय में प्रमुख स्थान पर चस्पा करें जिससे आने वाले मरीजों को भी इसकी जानकारी आसानी से मिल सके।

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button