Business NewsChhattisgarh

चैम्बर चुनाव: निर्वाचन समिति ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रमाण दिया: पदभार हस्तांतरण भी हुआ

रायपुर, 23.03.2021. चैम्बर भवन में आज शाम 5 बजे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए व्यापारी हितों के लिए कार्य करने का आव्हान किया, उन्होंने साथी निर्वाचन अधिकारीयों को चुनाव में धैर्य के साथ कर्मठता से अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए धन्यवाद दिया.

निर्वाचन अधिकारी रमेश गाँधी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं मंगलकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नई टीम सामंजस्य के साथ व्यापारिक हितों के लिए कार्य करते हुए चैम्बर की गरिमा को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी, उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली के नेत्रित्व में उनके मार्गदर्शन और लगातार प्रोत्साहन से हम सब अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण कर पाए. साथी निर्वाचन अधिकारीयों विशेषकर मनमोहन अग्रवाल सहित संजय देशमुख, प्रकाश गोलछा, अनिल जैन (कुचेरिया), महावीर तालेडा, विजय जैन हम सबने टीम भावना और एकजुटता के साथ अपने दायित्वों को निभाया, मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच एस कर और वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी के सी माहेश्वरी से हमने मतदान और मतगणना प्रक्रिया की बारीकियां सीखी. कार्यक्रम का संचालन कर रहे निर्वाचन अधिकारी मनमोहन अग्रवाल ने कार्य के दौरान साथी निर्वाचन अधिकारीयों के साथ के अनुभव को अविस्मरनीय बताया एवं दोनों पैनल के चुनाव संचालकों और प्रत्याशियों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

निवृत्तमान हो रहे चैम्बर अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी, नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी ने संबोधित करते हुए भूतपूर्व चैम्बर प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय महावीर अग्रवाल के व्यापारिक हितों के लिए किये गए संघर्षों का स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प किया. सभा को निर्वाचन अधिकारी महावीर तालेडा ने भी संबोधित करते हुए नई टीम को बधाई दी, निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण दानी ने साथी निर्वाचन अधिकारीयों, सभी प्रत्याशियों, सात जिलों के जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, समाचार पत्रों, पत्रकारों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, निर्वाचन प्रक्रिया का दायित्व निर्वहन करते हुए कोविद से संक्रमित होकर दिवंगत हुए चैम्बर निर्वाचन अधिकारीयों स्वर्गीय रमेश बाबरिया एवं सी ए संतोष गोलछा को श्रद्धांजलि दी गई.

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, रायपुर जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार जैन, महेश दरयानी, अमृत लाल पटेल, नरेन्द्र हरचंदानी, कन्हैया लाल गुप्ता, हीरा माखीजा, टी. श्रीनिवास रेड्डी, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, रायपुर जिला मंत्री जितेन्द्र गोलछा जैन, शंकर बजाज, निलेश मुंदड़ा, दिनेश पटेल, राकेश वाधवानी, राजेंद्र खटवानी, प्रशांत गुप्ता, लोकेश  साहू, राजनांदगांव जिला मंत्री राजेश माखीजा, भिलाई जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार बंसल, भिलाई जिला मंत्री मनोज बख्त्यानी, बिलासपुर जिला उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा, बिलासपुर जिला मंत्री अनिल वाधवानी, दुर्ग जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, दुर्ग जिला मंत्री अशोक राठी, बलोदा बाजार-  भाटापारा जिला उपाध्यक्ष गिरधर गोविन्दानी, बलोदा बाजार-  भाटापारा जिला मंत्री सुभाष भट्टर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण दानी, प्रकाश गोलछा, रमेश गाँधी, मनमोहन अग्रवाल, के सी माहेश्वरी, संजय देशमुख, महावीर तालेडा, अनिल जैन(कुचेरिया), मुख्य निर्वाचन नियंत्रक एच. एस. कर द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपे गए.

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री ने आगामी 15 दिनों में सभी जिलों में कार्यकारिणी गठन की बात कही और व्यापारी हित के कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने का संकल्प लिया। चेम्बर चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने के बाद आज प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानीए प्रदेश महामंत्री अजय भसीन प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा सहित विभिन्न जिलों से निर्वाचित हुये उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने आज पदभार ग्रहण किया। नवनिर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों ने इस दौरान नवनिर्वाचित जिला उपाध्यक्ष एवं मंत्री सदस्यों को अपनी शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर निवृत्तमान हो रहे महामंत्री लालचंद गुलवानी एवं कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, जितेन्द्र दोशी, मगेलाल मालू, दीपक बल्लेवार, गार्गी शंकर मिश्रा, राजेन्द्र जग्गी, कैलाश खेमानी, विजय सिंह, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, चैम्बर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस एम रावते इत्यादि उपस्थित थे. रायपुर आप्टिकल संघ, रायपुर दाल मिल एसोसिएशन, प्लास्टिक डिस्पोजल एसोसिएशन, मालवीय रोड व्यापारी संघ, चाय व्यापारी संघ, सेलटैक्स बार एसोसिएशनए, छत्तीसगढ़ रेस्टोरेंट एवं कैफे एसोसिएशन, रायपुर इलेक्ट्रीकल मार्केट एसोसिएशन, आमानाका व्यापारी संघ एवं बस्तर ट्रांसपोर्ट व्यापारी संघ द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

प्रेस विज्ञप्ति/समाचार हमें प्रेषित करें:
E Mail:  aiphanews2021@gmail.com
 Whatsapp: 7067972344
www.aiphanews.com
aipha news, H.O. Raipur, Chhattisgarh

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button