Business NewsRaipur

धमतरी और मनेन्द्रगढ़ से चैम्बर चुनाव मतदान का प्रथम चरण: 11 मार्च को होगा मतदान, चैम्बर सदस्य अपना मतदाता क्रमांक ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं

अपने जिले का नाम सलेक्ट करें और अपना फर्म का नाम लिखकर सर्च करें: http://aiphanews.com/chamber/

निर्मल बरडिया के नेतृव में निर्वाचन अधिकारीयों की टीम ने कर ली है मतदान की तैय्यारियाँ, रायपुर से पर्यवेक्षक विजय जैन और महावीर तालेडा आज आयेंगे

रायपुर, 10.03.2021. छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के त्रिवर्षीय चुनाव के मतदान का प्रथम चरण कल 11 मार्च को मनेन्द्रगढ़ और धमतरी से आरम्भ हो रहा है. उल्लेखनीय है कि चैम्बर के 60 वर्ष के इतिहास में पहली बार रायपुर से बाहर भी 6 शहरों मनेन्द्रगढ़, बिलासपुर, रायगढ़, धमतरी, भिलाई, राजनांदगांव में मतदान करवाया जा रहा है.

निर्वाचन अधिकारी रमेश गाँधी ने बताया कि धमतरी के मिशन स्कुल में कल 11 मार्च को होने वाले मतदान की तैय्यारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं, मतदान सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा. धमतरी के मिशन स्कुल में धमतरी जिला सहित कांकेर जिला, कोंडागांव जिला, बस्तर जिला, बीजापुर जिला, दंतेवाडा जिला के चैम्बर सदस्य मतदान करने आयेंगे.

धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, बस्तर जिला के मतदाता प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशियों के लिए करेंगे. जबकि दंतेवाडा जिला के लिए पहली बार जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पद के लिए भी मतदान होगा अर्थात दंतेवाडा जिला के मतदाता कुल 5 प्रत्याशियों को मतदान कर सकेंगे. व्यापारी एकता पैनल से सतीश प्रेमचंदानी और विक्रम अग्रवाल क्रमशः जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री के प्रत्याशी हैं जबकि जय व्यापार पैनल पहली बार चैम्बर चुनाव मैदान में आया है इस पैनल से ओमप्रकाश सोनी और हरीश शर्मा क्रमशः जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पद के प्रत्याशी हैं.

पहली बार धमतरी में हो रहे मतदान के लिए प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने धमतरी के तीन प्रतिष्ठित और विशिष्ठ व्यक्तियों निर्मल बरडिया, अर्जुन जैसवानी और जगदीश रोहरा को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया हुआ है जो पिछले 3 माह से चुनावी व्यवस्थाओं की तैय्यारियों में जुटे हुए हैं, कल 11 मार्च को होने वाले मतदान के लिए रायपुर से विजय जैन और महावीर तालेडा बतौर पर्यवेक्षक आज दोपहर धमतरी. निर्वाचन अधिकारीयों ने बताया कि सभी 7 चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद रविवार 11 मार्च को रायपुर के गुजराती स्कुल में मतगणना होगी

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button