Bastar

बस्तर: च्वाईस सेंटरों में बनाया जा रहा है निःशुल्क आयुष्मान कार्ड

जगदलपुर 09 मार्च 2021. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और डाॅ़ खूबचंद स्वास्थ्य सहायता योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य स केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा आयुष्मान अभियान का क्रियान्वयन 1 मार्च से 31 मार्च तक किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिले के च्वाईस सेंटरों में समस्त राशन कार्ड धारी परिवार को निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जाएगा जिसमें प्राथमिकता एवं अंत्योदय वाले राशन कार्ड धारी परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये एवं अन्य राशन कार्ड धारी परिवारों को 50 हजार तक की चिकित्सा सुविधा प्राप्त होगी जो कि राज्य के किसी भी पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय में प्रदान की जाती है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. चतुर्वेदी ने बताया कि अधिक से अधिक परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से शासन द्वारा आपके द्वार आयुष्मान अभियान का शुभारंभ किया गया है, जिसमें जिले के समस्त च्वाईस सेंटरों में हितग्राहियों को निशुल्क आयुष्मान का कार्ड बनाकर दिया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु नागरिकों को परिवार पहचान हेतु राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर सहित च्वाईस सेंटर में जाना होगा। च्वाइस सेंटर के द्वारा हितग्राहियों को उनकी पात्रता के आधार पर आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जायेगा। अभियान के दौरान च्वाईस सेंटरों पर सर्वप्रथम हितग्राहियों को कागज में आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाएगा कुछ दिनों उपरांत च्वाईस सेंटरों के केंद्रीय कार्यालय से इन हितग्राहियों के प्लास्टिक कार्ड संबंधित च्वाईस सेंटरों को प्रेषित किए जाएगें। च्वाईस सेंटरों द्वारा प्लास्टिक कार्ड प्राप्त होने की सूचना हितग्राहियों को दी जाएगी। हितग्राही च्वाईस सेंटर से ही पुनः बायोमेटिक अथेंटीकेसन उपरांत पीव्हीसी आयुष्मान कार्ड प्राप्त कर सकंेगे। आपके द्वार आयुष्मान अभियान के सफल क्रियान्वय के लिए जिला कलेक्टर द्वारा समस्त अनुविभागीय             अधिकारी, आयुक्त नगर पालिका निगम समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी का पत्र जारी किया गया है। जिसमें ग्राम, वार्ड स्तर पर माइकिंग, मुनादी कराने एवं अभियान हेतु स्थानीय कार्यकर्ताओ ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक ए़एनएम, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं मितानिन के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने हेतु आदेशित किया गया है।

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button