Business NewsChhattisgarh

चैम्बर चुनाव: अब आपके स्मार्ट फोन पर देख सकते हैं आपका मतदाता क्रमांक, मतदान स्थल और बूथ नंबर

रायपुर, 09.03.2021. छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के प्रथम चरण में 11 मार्च को मनेन्द्रगढ़ एवं धमतरी में मतदान होना है, चैम्बर द्वारा समस्त सदस्यों को उनके स्थायी पते पर पोस्ट द्वारा अधिकृत सुचना पत्र 28 जनवरी 2021 को भेजी जा चुका है लेकिन पता बदले जाने सहित अन्य कारणों से बहुत से सदस्यों की शिकायत है कि उन्हें सुचना पत्र नहीं पंहुचा. इसका त्वरित समाधान करते हुए चैम्बर सदस्यों के सहयोग के लिए aipha news ने ऑनलाइन वोटर्स सर्च विकल्प बनाया है, चैम्बर सदस्य अपनी मतदान सम्बन्धी जानकारी देखने के लिए www.aiphanews.com पर विजिट करें:

  1. इस पेज पर सबसे ऊपर लिखे “छ.ग. चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स चुनाव 2021 पर क्लिक करें
  2. अपना शहर/जिला चुनें> आपका नाम अथवा आपकी फर्म का नाम लिखकर सर्च करें
  3. आपका मतदाता क्र., मतदान स्थल का नाम और पता, बूथ नंबर, मतदान की तारीख और समय आपके स्क्रीन पर आ जाएगी

समस्त व्यापारी बंधुओं एवं विजिटर्स से अनुरोध है कृपया इसे अधिक से अधिक शेयर करें ताकि अधिक से अधिक व्यापारी बंधु /मतदाता इस सुविधा का लाभ ले सकें

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button