Chhattisgarh

जशपुर: युवा बनेंगे विकास कार्यो में भागीदार, ई-श्रेणी पंजीयन के खुले द्वार-शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने ई-पंजीयन शुरू

जशपुरनगर 02 मार्च 2021. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के युवाओं को निर्माण कार्याें में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग मंत्रालय नवा रायपुर, अटल नगर ने ब्लाॅक स्तर पर स्नातकधारी/हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण स्थानीय बेरोजगारों को एकीकृत पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत् ‘ई‘ श्रेणी में निःशुल्क पंजीयन हेतु लोक निर्माण विभाग के समस्त संभागीय कार्यालय को सुविधा केन्द्र मनोनीत किया गया है। जिसके अंतर्गत् छत्तीसगढ़ के 12वीं पास तथा स्नातक पास बेरोजगारों को अब 20 लाख रूपये तक के काम मिलेंगे। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत् मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना में ऐसे शिक्षित बेरोजगार काम कर सकेंगें जो अनुसूचित क्षेत्रों के बारहवीं पास या सामान्य क्षेत्रों में रहने वाले स्नातक पास युवा हों। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार पाने के लिए लोक निर्माण विभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ ई-पंजीयन कराना होगा। इच्छुक बेरोजगार अपना ई-पंजीयन करा सकते है।
 ई-पंजीयन कराने के लिए कार्यालय कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जशपुर से संपर्क कर सकते हैं। ई-पंजीयन के लिए हायर सेकेण्डरी, स्नातक, छत्तीसगढ़ का स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र, पैन नंबर, जीएसटी नंबर की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ आवेदक को घोषणा पत्र, दो फोटोग्राफ, बैंक स्टेटमेंट या बैंक अकाउंट विवरण भी प्रस्तुत करना होगा। पंजीयन हेतु विस्तृत जानकारी लोक निर्माण विभाग की वेबसाइट- www.pwd.cg.nic.in पर देख सकते हैं।

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button