Business NewsChhattisgarh

चैम्बर चुनाव: व्यापारी एकता पैनल ने आरडीए बिल्डिंग, एमजी रोड किया प्रचार, व्यापारियों ने किया समर्थन का वादा

रायपुर, 03.03.2021. व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों ने आज चुनाव प्रचार के क्रम में राजधानी रायपुर के आरडीए बिल्डिंग व एमजी रोड क्षेत्र में किया और पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन व आशीर्वाद माँगा। व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों ने शारदा चौक स्थित आरडीए बिल्डिंग एवं एमजी रोड स्थित मोहन सिंह मार्केट,सिंधी बाज़ार, जवाहर नगर, ऋषभ कॉम्प्लेक्स, डॉ विर्दी गली, मांगड़ा पारा एवं मोहसिन मार्केट की सभी दुकानों का भ्रमण किया 
आज प्रचार के दौरान आरडीए बिल्डिंग शारदा चौक में दर्शन निहाल व अशोक लालवानी, एमजी रोड में जगदेव सिंह गरचा, गुरजीत सिंह संधु, विक्की दत्ता, अवतार बागल, महेंद्र तलरेजा, विकास सिपानी, अरविंद जैन, सुदेश मंध्यान, प्रह्लाद रंगलानी, श्याम माहेश्वरी, अमरदास खट्टर, एससी खेत्रपाल, लालचंद फुलवध्या शामिल थे. 
आज के प्रचार अभियान में अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी,कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिया, रायपुर जिला उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी अश्वनी विग, सुभाष अग्रवाल, प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह, चंदर विधानी, हरख मालू, राजू भाई तारवानी, वासुदेव जोतवानी एवं रायपुर जिला मंत्री पद प्रत्याशी लोकेश चंद्रकांत जैन, सुदेश मंध्यान, राजेश गुरनानी, राजेश सेतपाल, सुखदेव सिंह सिद्धू, आकाश धावना, सतीश बागड़ी और गिरीश पटेल सहित चुनाव संचालक विनय बजाज,सीएम सिंघवी, राधाकिशन सुंदरानी, रमेश मिरघानी, आशीष लूंकड़, प्रकाश अग्रवाल,अमरदास खट्टर,अरविंद जैन,वीरेंद्र सिंह वालिया, संजय क़ानूगा,ललित जैसिंघ, गुरजीत सिंह संधु, किशोर आहूजा, प्रसून दीक्षित, आनंद श्रीवास्तव, सुनील वाधवा, राहुल खूबचंदानी, आकाश डूडानी, बजरंग अग्रवाल, निकितेश खेमानी,लालचंद गुलवानी, पंकज चीजवानी,गौतम मित्तल, रोशन शर्मा, सुमित जैन, रितेश तेजवानी, दीपक चन्द्रवंशी,राजा पंसारी,सचिन मेघानी, वासु जोतवानी, आशीष लखवानी, मनीष मोटवनी,हिमांशु वंदे, प्रसून पवार, मनप्रीत सिंह गरचा,संदीप चांवला, प्रवीण लाहोटी, नितेश अग्रवाल, अभय जैन, प्रवीण उपाध्याय, चिंतन मालू, विनोद गोलछा, नरेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता एवं व्यापारी उपस्थित थे। 

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button