BilaspurCOVID-19Health

जशपुर जिले में आज से 60+ एवं 20 बीमारियों से ग्रसित 45-59 वर्ष उम्र के नागरिकों को कोविड-19 टीकाकरण

एक मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाईं जाएगी

जशपुर में जिला अस्पताल के पास सामुदायिक भवन आयुष विंग में लगाया जाएगा और कुनकुरी के होली क्रॉस अस्पताल में

कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में कल जिला अस्पताल के पास पोस्ट आफिस के पास बने सामुदायिक भवन आयुष विंग में और कुनकुरी के होली क्रॉस अस्पताल में 1 मार्च 2021 से शुरू होने वाले राष्ट्रव्यापी कोविड 19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो रही है।

अभियान में 1 मार्च 2021 से अब इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों तथा विशेष बीमारियों के साथ 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले व्यक्ति शामिल होंगे जशपुर जिले में पोस्ट आफिस के पास बने सामुदायिक भवन आयुष विंग में टिका लगाया जाएगा और कुनकुरी के होली क्रॉस अस्पताल में टिका लगाया जाएगा सरकारी अस्पताल में निशुल्क लगाया जाएगा ।

प्राइवेट अस्पताल में टिका लगाने का शुल्क लगेगा:

जिला टिकाकरण अधिकारी श्री आर एस पैकरा ने बताया कि टिका लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को अपने साथ निम्नलिखित फोटो आईडी दस्तावेज लाने होंगे , आधार कार्ड,, निर्वाचक फोटो पहचान-पत्र 45 वर्ष से 59 वर्ष के आयु समूह के नागरिकों के लिए बीमारी का प्रमाण पत्र पंजीकृत डाक्टर से हस्ताक्षरित और हेल्थ केयर वर्कर और फनटलाइन वर्कर के लिए रोजगार प्रमाण पत्र अधिकारिक पहचान पत्र दोनों में से एक फोटो और जन्म तिथि के साथ

प्रेस विज्ञप्ति/समाचार हमें प्रेषित करें:
E Mail:  aiphanews2021@gmail.com
 Whatsapp: 7067972344
www.aiphanews.com
aipha news, H.O. Raipur, Chhattisgarh
सरगुजा संभाग के व्हाट्स एप ग्रुप में जुड़ें https://chat.whatsapp.com/HEzRq0vcgkqLmbXmReLC37

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button