COVID-19HealthSurguja

कोरिया जिले में आज से 60+ एवं 20 बीमारियों से ग्रसित 45-59 वर्ष उम्र के नागरिकों को कोविड-19 टीकाकरण

कोरिया 28 फरवरी 2021राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरिया जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आम नागरिकों को टीकाकरण किया जाएगा। इसके अन्तर्गत 45 से 59 आयु वर्ग के कोमार्बीड (पहले से किसी बीमारी से ग्रसित) एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले नागरिकों का टीकाकरण कार्य का शुभारंभ 1 मार्च को किया जाएगा।

आज कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने अपने निवास कार्यालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुणाल दुदावत, सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा, उप संचालक समाज कल्याण विभाग श्री श्याम रैदास, सीएमओ नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर सुश्री ज्योत्सना टोप्पो एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में टीकाकरण की कार्ययोजना एवं लाभार्थियों के चिन्हांकन पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री रैदास को वृद्धाश्रम के बुजुर्गजन को प्राथमिकता से वैक्सीनेशन कराने हेतु निर्देशित किया।
वैक्सीनशन साइट्स एवं जरूरी दस्तावेज –
जिले में वैक्सीनेशन हेतु तीन साइट्स का चयन किया गया है जिनमें जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोमनहिल चिरमिरी तथा श्रीराम हॉस्पिटल मनेंद्रगढ़ शामिल हैं। निजी अस्पताल में टीकाकरण कराने हेतु प्री-रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जायेगा। लाभार्थियों को टीकाकरण सेशन साइट पर पहचान पत्र लाना आवश्यक है। जो दस्तावेज मान्य होंगे, उनमें आधार कार्ड, ईपिक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और पेंशन दस्तावेज फोटो सहित शामिल हैं।

इसके अलावा 45 से 59 आयु वर्ग के पहले से किसी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को सक्षम चिकित्सा अधिकारी से कोमार्बीड प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। शासकीय संस्थानों में कोविड-19 का टीकाकरण आम नागरिकों के लिए निशुल्क रहेगा एवं निजी चिकित्सा संस्थान श्रीराम अस्पताल में कोविड-19 का टीकाकरण शुल्क 250 रुपए प्रति डोस की दर से लिया जाएगा।
तीन मोड में किया जा सकता है पंजीयन –स्व पंजीकरण – लाभार्थियों द्वारा दिनांक 01 मार्च से कोविन 2.0 अथवा आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण हेतु स्व पंजीकरण कराया जा सकता है। पोर्टल/एप में सरकारी तथा निजी अस्पताल जो कोविड वैक्सीनेशन सेंटर है, प्रदर्शित होगें, साथ ही टीकाकरण हेतु उपलब्ध सलॉट (तिथि व समय) भी प्रदर्शित होगें। लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार, कोविड-19 टीकाकरण हेतु कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, तिथि व समय का चयन कर सकते है।
टीकाकरण स्थल पर पंजीकरण- लाभार्थी कोविड टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर वॉक-इन रजिस्ट्रेशन कर कोविड-19 टीकाकरण करा सकते है।
फैसेलिटेटेड कोहॉर्ट पंजीकरण – जिलों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को मितानिन, ए.एन.एम., नगरीय निकाय, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि, व महिला स्व सहायता समूह द्वारा सत्र स्थल पर मोबिलाईज किया जावेगा।  

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button