Raipur

व्यापारी एकता पैनल ने किया मरीन ड्राइव, तेलीबांधा, कटोरा तालाब,श्याम नगर में किया जनसंपर्क

रायपुर, 27.02.2021. व्यापारी एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों ने आज प्रचार कार्यक्रम के दौरान राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव, तेलीबांधा, श्याम नगर व कटोरा तालाब क्षेत्र में जनसंपर्क किया और पैनल के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने व्यापारियों से समर्थन माँगा। 
आज के प्रचार की शुरुआत कटोरा तलाब क्षेत्र के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस चौक से की गयी जहाँ व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री पद प्रत्याशी राजेश वासवानी व कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी निकेश बरडिया ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस एवं संत कँवरराम की मूर्तियों  पर माल्यार्पण किया गया। 

प्रचार के दौरान, कटोरा तालाब व्यापारी संघ, तेलीबांधा व्यापारी संघ व श्याम नगर व्यापारी संघ के पदाधिकारियों मोहन तेजवानी, रीतेश तेजवानी, ज्ञानू उदासी, गोपाल चावला, प्रेम प्रकाश म्न्ध्यानी, सचिन मेघानी, मुकेश पंजवानी, बबला होतवानी, कैलाश राजपूत, अनिल ज्योतसिंघानी, रॉकी दासवानी,  सहित सभी व्यापारियों ने व्यापारी एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों का ढोल-नगाड़े से स्वागत किया 
सघन दौरे के बीच पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी अग्रवाल ने सभी व्यापारियों से आगामी चेम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की। वहीँ सभी स्थानीय व्यापारियों ने इस बार भी व्यापारी एकता पैनल को प्रचंड बहुमत से विजयी बनानने का आश्वासन दिया।।  आज के राजधानी दौरे में प्रमुख रूप से अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिया सहित रायपुर जिला के उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी अश्वनी विग, चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह, सुभाष अग्रवाल, राजू भाई तारवानी, वासुदेव जोतवानी एवं रायपुर जिला मंत्री पद प्रत्याशी राजेश गुरनानी, लोकेश चंद्रकांत जैन, सुदेश मंध्यान, राजेश सेतपाल, सुखदेव सिंह सिद्धु, आकाश धावना, सतीश बागड़ी और गिरीश पटेल सहित प्रदेश चुनाव संचालक विनय बजाज, राधाकिशन सुंदरानी, आशीष जैन, रमेश मिरघानी, सालिग्राम नागेलिया, अशोक अग्रवाल, प्रमोद जैन सुमीत गुप्ता व विनोद पाहवा, आशीष लूंकड़, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, सीएम सिंघवी, गुरजीत सिंह संधु, रायपुर संभाग चुनाव संचालक मंडल अरविंद जैन, अमरदास खट्टर, संजय कानूगा, वीरेंद्र सिंह वालिया, विजय बिरमाली, भगवाना रेल्वानी, शैलेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, युवा चेम्बर के पदाधिकारी किशोर आहूजा,प्रसून दीक्षित,सीएम सिंघवी,आनंद श्रीवास्तव,रोशन शर्मा, सुमित जैन, रितेश तेजवानी, दीपक चन्द्रवंशी, राजा पंसारी, वासु जोतवानी, आशीष लखवानी, मनीष मोटवानी, निकितेश खेमानी, हिमांशु वंदे, प्रसून पवार, मनप्रीत सिंह गरचा, सुनील वाधवा, राहुल खूबचंदानी, आकाश डूडानी, बजरंग अग्रवाल, गौतम मित्तल, पंकज चीजवानी, संदीप चांवला, प्रवीण लाहोटी, नितेश अग्रवाल, अभय जैन, प्रवीण उपाध्याय, चिंतन मालू, विनोद गोलछा, नरेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता, मनोज डेंगवानी,रवि तेजवानी, सुरेश मंगलानी और व काफी संख्या में चेम्बर के सदस्य एवं व्यापारी उपस्थित थे। 

प्रेस विज्ञप्ति/समाचार हमें प्रेषित करें:
E Mail:  aiphanews2021@gmail.com
 Whatsapp: 7067972344
www.aiphanews.com
aipha news, H.O. Raipur, Chhattisgarh

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button