Business NewsRaipur

चैम्बर चुनाव: व्यापारी एकता पैनल ने किया शास्त्री चौक से जय स्तम्भ चौक तक जनसंपर्क

रायपुर,28.02.2021. आज रविवार को एकता पैनल के प्रत्याशियों ने रायपुर के लाल गंगा शॉपिंग मॉल, मिलेनियम प्लाजा, बॉम्बे मार्केट व पुराना बस स्टेंड क्षेत्र में व्यापारियों से सभी प्रत्याशियों की जीत के लिए समर्थन माँगा। प्रचार के दौरान, लाल गंगा शॉपिंग मॉल के अध्यक्ष हरमेल सिंह चग्गर, सचिव गौरव जोतवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश छाबड़िया, सतीश, संतोष, मिलेनियम प्लाजा वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश चांडक, उपाध्यक्ष दीपक विधानी, सचिव जुगलकिशोर प्रजापति, कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल, कान्हू अग्रवाल, बॉम्बे मार्केट व्यापारी संघ के अभिषेक गुप्ता, वासुदेव खेमानी, दाऊद भाई एवं पुराना बस स्टेंड के पदाधिकारी उपस्थित थे 
जनसंपर्क में अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरडिया, रायपुर जिला के उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी सुभाष अग्रवाल, अश्वनी विग, चंदर विधानी, प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह, राजू भाई तारवानी,वासुदेव जोतवानी, हरख मालू एवं रायपुर जिला मंत्री पद प्रत्याशी लोकेश चंद्रकांत जैन, गिरीश पटेल, सुदेश मंध्यान, राजेश गुरनानी, राजेश सेतपाल, सुखदेव सिंह सिद्धु, आकाश धावना, सतीश बागड़ी सहित चुनाव संचालक विनय बजाज, राधाकिशन सुंदरानी, आशीष जैन,रमेश मिरघानी, सालिग्राम नागेलिया, अशोक अग्रवाल, प्रमोद जैन सुमीत गुप्ता व विनोद पाहवा, आशीष लूंकड़, लालचंद गुलवानी,प्रकाश अग्रवाल, सीएम सिंघवी,गुरजीत सिंह संधु, अरविंद जैन, अमरदास खट्टर, संजय कानूगा,वीरेंद्र सिंह वालिया, विजय बिरमाली, भगवाना रेल्वानी, शैलेश अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, किशोर आहूजा,प्रसून दीक्षित,सीएम सिंघवी आनंद श्रीवास्तव, सुनील वाधवा,राहुल खूबचंदानी,आकाश डूडानी,बजरंग अग्रवाल,निकितेश खेमानी,पंकज चीजवानी,गौतम मित्तल,रोशन शर्मा, सुमित जैन, रितेश तेजवानी, दीपक चन्द्रवंशी, राजा पंसारी,सचिन मेघानी, वासु जोतवानी, आशीष लखवानी, मनीष मोटवनी,हिमांशु वंदे, प्रसून पवार, मनप्रीत सिंह गरचा,संदीप चांवला, प्रवीण लाहोटी, नितेश अग्रवाल,अभय जैन, प्रवीण उपाध्याय,चिंतन मालू, विनोद गोलछा, नरेंद्र अग्रवाल, जितेंद्र गुप्ता,मनोज डेंगवानी,रवि तेजवानी,सुरेश मंगलानी और व काफी संख्या में चेम्बर के सदस्य एवं व्यापारी उपस्थित थे।

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button