Business NewsChhattisgarh

चैम्बर चुनाव 2021: प्रत्याशियों की प्रारंभिक सूची पर आपत्तियों के निराकरण पश्चात सूची जारी

कांकेर, बालोद, धमतरी जिला उपाध्यक्ष,मंत्री एवं कोरबा जिला उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन

रायपुर, 26.02.2021. छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनावों में प्रत्याशियों की प्रारंभिक सूची पर आपत्तियों के निराकरण पश्चात् प्रत्याशियों की सूची आज दोपहर 12 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली, बालकृष्ण दानी,प्रकाश गोलछा, रमेश गाँधी, मनमोहन अग्रवाल,के सी माहेश्वरी, संजय देशमुख, विजय जैन, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन (कुचेरिया) द्वारा जारी कर दी गई, देखें संलग्न सूची

चैम्बर चुनावों के अगले चरण में कल 27 फ़रवरी को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक प्रत्याशियों के लिए नामांकन वापसी उपरांत कल ही शाम प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन निर्वाचन अधिकारीयों की समिति द्वारा कर दिया जायेगा. आज की स्थिति में महामंत्री पद पर 3 प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किये थे जिनमे से जय व्यापार पैनल से अजय अग्रवाल और अजय भसीन प्रत्याशी हैं, सूत्रों के अनुसार इनमे से एक प्रत्याशी द्वारा कल नाम वापस ले लिया जायेगा.

जारी सूची अनुसार अब स्पष्ट हो गया है कि कांकेर जिला उपाध्यक्ष पद पर राधाकृष्ण मोटवानी और कांकेर जिला मंत्री पद पर स्वपन बोस निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं इसी तरह बालोद जिला उपाध्यक्ष पद पर स्वाधीन जैन एवं बालोद जिला मंत्री पद पर अमित कुमार कुकरेजा, धमतरी जिला उपाध्यक्ष पद पर रामचंद वाधवानी, धमतरी जिला मंत्री पद पर धनराज जैन एवं कोरबा जिला उपाध्यक्ष पद पर विजय कुमार अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button