Business NewsDurg

चैम्बर चुनाव: जय व्यापार पैनल से ज्ञानचंद जैन बालोद जिला प्रभारी नियुक्त

भिलाई नगर 14.2.2021, चैम्बर चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है भिलाई दुर्ग में दोनों पैनल की सक्रियता बढती जा रही है, वर्तमान में चैम्बर की सत्ता पर काबिज व्यापार एकता पैनल ने 18 अक्टूबर 2020 की आम सभा में बड़ा निर्णय लेते हुये रायपुर के अलावा 6 अन्य जिलों में भी मतदान करवाने की घोषणा की थी जिसके तहत भिलाई के अग्रसेन भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है, चैम्बर सूत्रों के अनुसार चैम्बर अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा और चेयरमैन रमेश गाँधी ने उपरोक्त बैठक में अचानक यह प्रस्ताव रखकर पदाधिकारियों को चौंकाया था उनके इस निर्णय से प्रदेश के व्यापारियों में इस बार के चैम्बर चुनाव को लेकर अत्यंत उत्साह दिख रहा है और चुनाव परिणाम चौंकाने वाले आने की सम्भावना जताई जा रही है

भिलाई-दुर्ग के सक्रिय एवं व्यापारी हित में सदैव तत्पर रहने वाले चेम्बर के सक्रिय सदस्य ज्ञानचंद जैन को जय व्यापार पैनल ने अहम जिम्मेदारी दी है। जय व्यापार पैनल के प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने उन्हें बालोद जिला में पैनल का प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी संगठन क्षमता औऱ व्यापारिक मामलों की अच्छी समझ के चलते पैनल ने यह अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है।

इस अवसर पर आज जय व्यापार पैनल भिलाई द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस दौरान दिनेश सिंघल, मनोज बक्त्यानी, अक्षय गुप्ता एवं उत्तमचंद जैन मुख्य रूप से मौजूद थे।

aipha news: प्रेस विज्ञप्ति और समाचार हेतु: E mail: aiphanews2021@gmail.com WhatsApp: 7067972344 www.aiphanews.com

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button