ChhattisgarhDurg

भिलाई में 15 फ़रवरी को चैम्बर निर्वाचन अधिकारीयों का दौरा: रायपुर से निर्वाचन अधिकारी रमेश गाँधी, मनमोहन अग्रवाल, संजय देशमुख आएंगे

सुबह 11 बजे पहुचेंगे भिलाई, बैठक के बाद दोपहर 12 बजे अग्रसेन भवन में चैम्बर सदस्य दे सकेंगे सुझाव

भिलाई से गिरीश बंसल, संजय शर्मा, शिवराज शुक्ला, बंशी अग्रवाल, देवेंदर भाटिया, अनिल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल भी हैं निर्वाचन अधिकारी

भिलाई, 14 फ़रवरी 2021, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के निर्वाचन अधिकारी रमेश गाँधी, मनमोहन अग्रवाल, संजय देशमुख 15 फ़रवरी को सुबह 11 बजे भिलाई पहुँच रहे हैं वे यहाँ निर्वाचन अधिकारीयों गिरीश बंसल, संजय शर्मा, शिवराज शुक्ला, बंशी अग्रवाल, देवेंदर भाटिया, अनिल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल के साथ अग्रसेन भवन में बैठक कर तैय्यारियों पर चर्चा करेंगे. निर्वाचन अधिकारीयों का दल मतदान स्थल अग्रसेन भवन में निरिक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देगा. बैठक के बाद निर्वाचन अधिकारीयों से भिलाई, दुर्ग जिला और बेमेतरा जिला के चैम्बर सदस्य अपने सुझावों के साथ मिल सकेंगे, दोपहर 1 बजे निर्वाचन अधिकारी भिलाई से राजनांदगांव की मीटिंग में शामिल होने रवाना होंगे

प्रदेश में लगभग 17000 सदस्यों वाले 60 वर्ष पुराने एकमात्र व्यापारिक संगठन छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के 60 वर्ष के इतिहास में पहली बार भिलाई में मतदान केंद्र बनाया जा रहा है यहाँ शनिवार 13 मार्च को दुर्ग जिला,बेमेतरा जिला के लगभग 3100 चैम्बर सदस्य मतदान करेंगे, सदस्यों की बड़ी संख्या को देखते हुए मतदान के दिन मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली भी रायपुर से आयेंगे ज्ञात हो कि इन सबको पिछले चुनावों तक मतदान के लिए रायपुर जाना होता था

aipha news: प्रेस विज्ञप्ति और समाचार हेतु: E mail: aiphanews2021@gmail.com WhatsApp: 7067972344 www.aiphanews.com

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button