Business NewsChhattisgarh

चैम्बर चुनाव 2021: निर्वाचन अधिकारी ने जारी की चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना

प्रदेश के 16215 सदस्यों को अधिकृत सूचना पत्र डाक से आज भेजा गया: शिवराज भंसाली

रायपुर,28 जनवरी,2021, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली के हस्ताक्षर से चुनाव अधिसूचना जारी करते हुए प्रदेश के 16215 सदस्यों को डाक के माध्यम से भेज दी गई, चैम्बर की ओर से निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा, चेम्बर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम.रावते तथा कार्यालय सचिव शशिकांत गुप्ता ने मुख्य डाकघर में वरिष्ठ पोस्टमास्टर जी.एस.पारधी को अधिकृत सूचना पत्र सौंपा

इससे पूर्व 27 जनवरी शाम 4.30 बजे चैम्बर भवन में निर्वाचन अधिकारीयों की बैठक हुई जिसमे आगामी व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए निर्णय किये गए, बैठक में रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, बिलासपुर, रायगढ़, मनेन्द्रगढ़ में मतदान की विभिन्न व्यवस्थाओं पर भी निर्णय किये गए, बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली एवं निर्वाचन अधिकारीगण बालकृष्ण दानी, रमेश गाँधी, प्रकाशचंद गोलछा, मनमोहन अग्रवाल, के.सी.माहेश्वरी, संजय देशमुख, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन (कुचेरिया),विजय जैन, एच.एस.कर, चेम्बर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम.रावते उपस्थित थे।

देखें चुनाव कार्यक्रम:

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button