Business NewsChhattisgarh

चैम्बर चुनाव: 4 फरवरी 2021 को प्रारंभ होकर 21 मार्च तक चलेगी चुनाव प्रक्रिया

रमेश गाँधी एवं मनमोहन अग्रवाल चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गए

रायपुर में 20 मार्च को होगा मतदान, 7 जिलों में होंगे मतदान, 21 मार्च को होगी मतगणना

रायपुर, 22 जनवरी 2021, aipha news चेम्बर कार्यालय में आज शाम 4.30 बजे चुनाव अधिकारियों की बैठक हुई, 4 घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में चेम्बर के आगामी कार्यकाल के लिये पदाधिकारियों के चुनाव कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा हुई, बैठक के पूर्व चुनाव प्रक्रिया के संपादन में सहयोग हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली ने चैम्बर के वर्तमान चेयरमैन रमेश गांधी व चैम्बर उपाध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है।
चुनाव अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराज भंसाली ने अपने चुनाव अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करने के पश्चात् यह निर्णय किया कि कोविड-19 के तहत स्थगित चेम्बर चुनाव प्रक्रिया 4 फरवरी 2021 से पुनः प्रारंभ की जायेगी।
प्रदेश स्तरीय चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया दिनांक 4 फरवरी से 2 मार्च 2021 तक चेम्बर के प्रधान कार्यालय चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट,रायपुर से ही संचालित होगी।
मतदान 5 चरणों एवं 7 जिलों में संपन्न होंगे, प्रथम चरण का मतदान 11 मार्च 2021 को मनेन्द्रगढ़ एवं धमतरी से प्रारंभ होगा। द्वितीय चरण 13 मार्च 2021 को भिलाई,दुर्ग में, तृतीय चरण 14 मार्च 2021 राजनांदगांव, चतुर्थ चरण 17 मार्च 2021 बिलासपुर, पांचवा व अंतिम चरण का मतदान 20 मार्च 2021 रायपुर में होगा। मतगणना दिनांक 21 मार्च 2021 को रायपुर में संपन्न होगी।
चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने के साथ ही चेम्बर कार्यालय में केवल चुनाव संबंधी गतिविधियां ही संचालित होंगी एवं चेम्बर कार्यालय को केवल चेम्बर का नियमित कामकाज करने की ही अनुमति होगी।
बैठक के अंत में पुर्व चुनाव अधिकारी द्वय स्व.रमेशचन्द बाबरिया एवं संतोष गोलछा (सी.ए.)
को श्रद्धांजली अर्पित की गई।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली, निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द गोलछा, बालकृष्ण दानी, रमेश गांधी, मनमोहन अग्रवाल, संजय देशमुख, महावीर तालेड़ा, अनिल जैन (कुचेरिया), के.सी.माहेश्वरी, एच.एस.कर, चेम्बर चुनाव कार्यालय प्रभारी एस.एम.रावते उपस्थित थे।

aipha

aipha news News portal at Chhattisgarh H.O. Raipur Chhattisgarh Whatsapp: 91 9098531111

Related Articles

Back to top button